जबलपुर। दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना बंद होने पर बीजेपी नेता लगातार विरोध जता रहे हैं. बीजेपी नेताओं आरोप लगाते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार गरीबों के हक पर डाका डाल रही है.
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना पर सियासत, बीजेपी ने किया सरकार पर वार - बीजेपी नेताओं ने गरीबों को खाना खिलाया
जबलपुर में बीजेपी नेताओं ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना बंद करने को लेकर कांग्रेस के खिलाफ विरोध जताया है. बीजेपी नेताओं ने गरीबों को अपने पैसे से खाना खिलाकर विरोध जताया है.
जबलपुर में बीजेपी नेताओं गोकुल दास की धर्मशाला में गरीबों को अपने पैसे से खाना खिलाया. पहले जहां दीनदयाल रसोई चलाई जाती थी, वहीं बीजेपी नेताओं ने गरीबों को खाना खिलाया. वहीं इस मौके पर गरीबों ने कहा कि वे आसपास ही कामकाज करते थे और उन्हें खाने की समस्या नहीं थी. बड़ी आसानी से 5 रुपए में उन्हें खाना मिल जाता था. लेकिन सरकार बदलने से उनका नुकसान हो गया.
बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी का कहना है कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार की कई योजनाएं बंद कर दी हैं. लेकिन कम से कम इस योजना को बंद नहीं करना चाहिए था. क्योंकि इससे गरीबों को सीधा फायदा मिल रहा था. आंदोलनकारी नेता सोनू बछवानी का कहना है कि सरकार जब तक गरीबों की थाली में दोबारा भोजन नहीं डालती है, तब तक वे अपने सामर्थ्य से लोगों को भोजन करवाएंगे.