जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 दिवसीय दौरे पर जबलपुर आ रहे हैं. 1 जून की रात को जेपी नड्डा जबलपुर पहुंचेंगे जहां 2 और 3 जून को वह रुकेंगे. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी के लिए 1 तारीख की दोपहर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे. इधर जेपी नड्डा के जबलपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. मगर जो बात सबसे खास है वो ये कि जेपी नड्डा किसी होटल नहीं बल्की अपने ससुराल में रुकेंगे. इस दौरान उनकी आव भगत के लिए ससुराल पक्ष ने तमाम तरह के मेन्यू तैयार किए हैं जो परोसा जाना है. खाने-पीने से लेकर उनके अन्य बाकी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. शहर भी अपने दामाद की अगवानी करने के लिए तैयार है.
सास कर रहीं बेसब्री से इंतजार: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ससुराल जबलपुर के पचपेड़ी क्षेत्र में हैं. ससुराल में सास पूर्व सांसद जय श्री बनर्जी, दो साले आशीष बैनर्जी-दीपांकर बैनर्जी और उनकी पत्नियां सहित बच्चे हैं. जेपी नड्डा को खाने में क्या पसंद है और कैसी उनकी दिनचर्या रहती है इस बारे में तमाम जानकारी ईटीवी भारत से साझा की जेपी नड्डा के ससुराल पक्ष के लोगों ने. पूर्व सांसद जय श्री बनर्जी उनके जबलपुर आने से इतनी खुश हैं कि समय काटे नहीं कट रहा. अपने दामाद के जबलपुर आने की हर पल राह देख रही हैं. पूर्व सांसद ने बताया कि जब वह जबलपुर आएंगे तो उनके खाने का विशेष ख्याल रखा जाएगा.
1 से 3 जून तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष, चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे