जबलपुर| बीजेपी के मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि है कि मध्य प्रदेश के लोग भारतीय जनता पार्टी और जन संघ के प्रति समर्पित है, भले ही दिग्विजय सिंह की सरकार रही हो या किसी और की. उन्होंने प्रदेश की सभी सीट जीतने का दावा किया है.
बुधवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेने जबलपुर पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम की बदौलत, जनता के प्यार और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के चलते चुनाव में मध्य प्रदेश फतह करेंगे.
उम्रदराज नेताओं को लोकसभा में टिकट देने के सवाल पर स्वतंत्र देव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच में उनकी स्वीकार्यता, जनता के बीच में लोकप्रियता और संगठन कितना है उसके आधार पर उन्हें मौका देना है या नहीं यह संसदीय बोर्ड निर्णय लेगी.
लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग तरह के हैं. छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा की अभी हमारे पास चेहरा नहीं है पर जो भी ही हमारा कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा, वह दम से लड़ेगा और चुनाव भी जीतेगा.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिस रथ को हाके और उस पर हनुमान रूपी कार्यकर्ता सवार हो तो उस रथ को कोई नहीं रोक सकता. लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक नारा है वोट कमल को देना है और नेता नरेंद्र मोदी को बनाना है.