मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना, कहा- रेत माफियाों को सरकार दे रही संरक्षण

जबलपुर बीजेपी कार्यालय पहुंचे खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने और रेत की खदानों के भाव तय करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए.

सांसद बीडी शर्मा

By

Published : Nov 12, 2019, 1:53 PM IST

जबलपुर। खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रेत के अवैध उत्खनन पर फोकस किया है. सरकार के लिए ये उपयुक्त धंधा है. प्रदेश की हालत ये है कि अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारी खदानों के रेट तय कर रहे हैं. इतना ही नहीं कमलनाथ सरकार ने खुद इस काम में अधिकारियों को लगा रखा है. अवैध खननकर्ता और रेत माफिया कोई और नहीं बल्कि सरकार के ही लोग हैं.

बीजेपी सांसद ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना

रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप

सांसद बीडी शर्मा के मुताबिक प्रदेश में जहां-जहां रेत का अवैध खनन हो रहा है वहां की सड़कें बर्बाद हो गई हैं. जिसकी जिम्मेदार कमलनाथ सरकार है. सरकार रेत माफियाओं को संरक्षण दे रही है.सांसद ने कहा कि प्रदेश के छतरपुर,पन्ना जिलों से अवैध रेत की सप्लाई उत्तरप्रदेश में की जा रही है. जिस पर उन्होंने योगी सरकार से मामले में चर्चा करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details