जबलपुर।एक तरफ कोरोना वायरस के कहर ने पूरे देश में डर का माहौल बना रखा है. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है, जिसे प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता मना रहे हैं.
भाजपा ने सोशल डिस्टेन्स की उड़ाई धज्जियां आज जबलपुर सांसद राकेश सिंह और विधायक अशोक रोहाणी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने रांझी पहुंचे, जहां राकेश सिंह ने पूड़ी बनाई तो विधायक जी ने सब्जी. वहीं भाजपा के नेता प्रधानमंत्री के किए गए सोशल डिस्टेंस के आह्वान की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.
बिना सोशल डिस्टेंस के ये नेता खाना बनाने में जुटे थे. झुंड लगाकर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व महापौर के साथ खाना बनाते नजर आए. बीजेपी नेता ये भूल गए थे कि इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना है.
इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आज जिस चुनौती से देश जूझ रहा है, उसको देखते हुए आज सबको एक जुट होकर गरीबों के लिए आगे आने की जरूरत है और हमारे कार्यकर्ता ये कर भी रहा है.
सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मैंने कभी खाना नहीं बनाया है पर आज के हालातों को देखते हुए हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए हम भी खाना बना रहे हैं.