मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां, सांसद राकेश सिंह भी रहे मौजूद - mla ashok rohini

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए अपील की जा रही है. वहीं आज जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सांसद राकेश सिंह और विधायक अशोक रोहाणी सोशल डिस्टेंस के आह्वान की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.

bjp leaders ignored social distancing completely in jabalpur
भाजपा ने सोशल डिस्टेन्स की उड़ाई धज्जियां

By

Published : Apr 6, 2020, 6:13 PM IST

जबलपुर।एक तरफ कोरोना वायरस के कहर ने पूरे देश में डर का माहौल बना रखा है. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है, जिसे प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता मना रहे हैं.

भाजपा ने सोशल डिस्टेन्स की उड़ाई धज्जियां

आज जबलपुर सांसद राकेश सिंह और विधायक अशोक रोहाणी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने रांझी पहुंचे, जहां राकेश सिंह ने पूड़ी बनाई तो विधायक जी ने सब्जी. वहीं भाजपा के नेता प्रधानमंत्री के किए गए सोशल डिस्टेंस के आह्वान की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.

बिना सोशल डिस्टेंस के ये नेता खाना बनाने में जुटे थे. झुंड लगाकर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व महापौर के साथ खाना बनाते नजर आए. बीजेपी नेता ये भूल गए थे कि इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना है.

इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आज जिस चुनौती से देश जूझ रहा है, उसको देखते हुए आज सबको एक जुट होकर गरीबों के लिए आगे आने की जरूरत है और हमारे कार्यकर्ता ये कर भी रहा है.

सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मैंने कभी खाना नहीं बनाया है पर आज के हालातों को देखते हुए हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए हम भी खाना बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details