जबलपुर| 'चौकीदार चोर है' नारे को लेकर अब जबलपुर की सियासत गर्मा गई है. चुनाव आयोग के कांग्रेस के विज्ञापन 'चौकीदार चोर है' पर रोक लगाने के बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा इसका लगातार उपयोग किया जा रहा है. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस थाने और निर्वाचन आयोग में की है.
'चौकीदार चोर है' पर सियासी बवाल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की मंत्री तरुण भनोट की शिकायत - तरुण भनोट
चुनाव आयोग के कांग्रेस के विज्ञापन 'चौकीदार चोर है' पर रोक लगाने के बावजूद जबलपुर में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा इसका लगातार उपयोग किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस थाने और निर्वाचन आयोग में की है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सार्वजनिक मंचों पर 'चौकीदार चोर है' वाक्य का उपयोग करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन कांग्रेस नेता इस नारे का लगातार उपयोग कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए कांग्रेस विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने इसका सार्वजनिक रूप से उपयोग किया है. जबलपुर में एक न्यूज चैनल के डिबेट प्रोग्राम में बीजेपी विधायक अजय विश्नोई और कांग्रेस सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोत को आमंत्रित किया गया था, जहां डिबेट में कांग्रेस कार्यकर्ता 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाने लगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने तरुण भनोट के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.