जबलपुर। बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे 'मैं भी चौकीदार' अभियान का चुनाव में जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी बीजेपी नेताओं अपने ट्विटर हैंडल पर मैं भी चौकीदार लिख था, तो वहीं अब यह अभियान वर्चुअल प्लेटफॉर्म से निकलकर जमीन पर आ गया है. ऐसा ही ताजा मामला शहर में दिखा जब बीजेपी पार्षद कमलेश अग्रवाल चौकीदार की ड्रेस पहनकर आ गए.
बीजेपी नेता की ये चौकीदारी है या नौटंकी - मैं भी चौकीदार अभियान
बीजेपी का मैं भी चौकीदार अभियान अब सोशल मीडिया से निकल कर सड़कों पर पहुंच गया है. जबलुपर में बीजेपी पार्षद ने चौकीदार की ड्रेस पहनकर बीजेपी के लिए प्रचार किया.
कमलेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने चौकीदार की ड्रेस सिलवाई है. उनका कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार कह सकते हैं, तो उन्हें चौकीदार बनने में कोई शर्म नहीं है. चौकीदार की जरूरत तब होती है जब संपत्ति, घर या मोहल्ले की की सुरक्षा करना हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सबसे अच्छे चौकीदार हैं. इसलिए हम देश की सुरक्षा, देश के विकास और प्रधानमंत्री के लिए चौकीदार बनने को तैयार हैं.