मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक के बागी तेवर, प्रभारी मंत्रियों को लेकर सीएम पर बरसे अजय विश्नोई

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर हमला बोला है. अजय विश्नोई ने कहा कि सीएम शिवराज को जबलपुर की बागडोर संभालना चाहिए थी. लेकिन सीएम ने ऐसा नहीं किया. सीएम पर तंज कसते हुए विश्नोई ने कहा कि 'मुख्यमंत्री जी ने जो घाव जबलपुर को दिए थे वह घाव अभी भी हरे हैं, भरे नहीं हैं.'

Ajay Vishnoi vs CM Shivraj
अजय विश्नोई बनाम सीएम शिवराज

By

Published : Jul 1, 2021, 8:45 PM IST

जबलपुर।मध्य प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य एवं पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई ने सीएम का स्वयं जबलपुर का प्रभार न लिए जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई की मांग थी कि जबलपुर का प्रभार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्वयं लेना चाहिए. बुधवार को जारी हुई प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट में जबलपुर जिले का प्रभार लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को दिया गया जिस पर पूर्व मंत्री ने नाराजगी जाहिर की.

अजय विश्नोई, बीजेपी विधायक
  • पुराने घाव भरे नहीं कि नया घाव मिल गया

वरिष्ठ भाजपा नेता और पाटन विधानसभा से विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि गोपाल भार्गव बहुत ही अनुभवी नेता हैं. साथ ही मेरे अभिन्न मित्र भी हैं. उनको जबलपुर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई मैं देता हूं. लेकिन कहीं ना कहीं मेरी अपेक्षा थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं जिले का प्रभार लेते. मुख्यमंत्री जी ने जो घाव जबलपुर को दिए थे वह घाव अभी भी हरे हैं, भरे नहीं हैं. मुख्यमंत्री जी ने मेरे निवेदन को स्वीकार नहीं किया. बहरहाल जबलपुर जिले को जो भी प्रभारी मंत्री मिला हैं उनके साथ मिलकर जबलपुर के विकास के लिए काम किया जाएगा.

अजय विश्नोई का बयान, 'मेनका गांधी ने मेरी मां को गाली दी है' इसलिए मैंने की आलोचना

  • मुख्यमंत्री के पास जबलपुर के लिए नहीं है समय

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज भी कसा है. उन्होंने कहा कि शायद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास इतना समय नहीं है कि वह अलग से जबलपुर को समय दे सकें. यहीं वजह थी कि शायद उन्होंने जबलपुर जिले का प्रभार लेने में रुचि नहीं दिखाई.

बीजेपी विधायक ने पीएम को लिखा पत्र, डॉक्टरों की कमी दूर करने पर दिए सुझाव

  • महाकौशल से मंत्री ना बनाकर की गलती

निश्चित रूप से जिस तरह से अजय विश्नोई लगातार ट्वीट के जरिए अपनी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं, उससे साफ तौर पर उनकी नाराजगी जाहिर हो रही है. अजय विश्नोई ने कहा कि महाकौशल से किसी भी विधायक को मंत्री ना बनाकर मुख्यमंत्री जी ने घाव को हरा कर दिया है. यह जख्म महाकौशल वासी भूलेंगे नहीं.

  • 30 जून को जारी हुई थी प्रभारी मंत्रियों की सूची

30 जून को बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी की थी. इस सूची में गोपाल भार्गव को जबलपुर और निवाड़ी जिले का प्रभार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details