जबलपुर।मध्य प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य एवं पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई ने सीएम का स्वयं जबलपुर का प्रभार न लिए जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई की मांग थी कि जबलपुर का प्रभार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्वयं लेना चाहिए. बुधवार को जारी हुई प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट में जबलपुर जिले का प्रभार लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को दिया गया जिस पर पूर्व मंत्री ने नाराजगी जाहिर की.
- पुराने घाव भरे नहीं कि नया घाव मिल गया
वरिष्ठ भाजपा नेता और पाटन विधानसभा से विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि गोपाल भार्गव बहुत ही अनुभवी नेता हैं. साथ ही मेरे अभिन्न मित्र भी हैं. उनको जबलपुर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई मैं देता हूं. लेकिन कहीं ना कहीं मेरी अपेक्षा थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं जिले का प्रभार लेते. मुख्यमंत्री जी ने जो घाव जबलपुर को दिए थे वह घाव अभी भी हरे हैं, भरे नहीं हैं. मुख्यमंत्री जी ने मेरे निवेदन को स्वीकार नहीं किया. बहरहाल जबलपुर जिले को जो भी प्रभारी मंत्री मिला हैं उनके साथ मिलकर जबलपुर के विकास के लिए काम किया जाएगा.
अजय विश्नोई का बयान, 'मेनका गांधी ने मेरी मां को गाली दी है' इसलिए मैंने की आलोचना
- मुख्यमंत्री के पास जबलपुर के लिए नहीं है समय