जबलपुर । जहां पूरे देश मे नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में घमासान मचा है, जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं आज जबलपुर के गढ़ा में बीजेपी और राष्ट्र रक्षा मंच ने समर्थन में रैली निकाली.
CAA और NRC के समर्थन में बीजेपी ने निकाली रैली, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - भ्रम और अराजकता
आज जबलपुर में सीएए और एनआरसी के समर्थन में बीजेपी और राष्ट्र रक्षा मंच ने रैली निकाली और दोनों कानूनों को लागू करने के लिए तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
गढ़ा स्थित बीजेपी कार्यालय से थाने तक बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर सीएए और एनआरसी कानून लागू करने के लिए तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. गौरतलब है कि शहर में धारा 144 लगी हुई है, जिसके चलते प्रशासन ने रैली की अनुमति नही दी थी. उसके बावजूद भी सीएए और एनआरसी को लेकर रैली निकाली गई.
वही राष्ट्र रक्षा मंच के लोगों का कहना था कि देश के हित मे सीएए और एनआरसी बेहद जरूरी है. लेकिन कांग्रेस भ्रम और अराजकता फैला रही है. जबकि सीएए और एनआरसी लागू होने से नागरिकता दी जाएगी न की नागरिकता छीनी जाएगी.