जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में किसानों की कर्ज माफी की जरूरत नहीं है. किसान नेता का दावा है कि बीजेपी की नीतियों से किसान मजबूत हुए हैं. वे खुद अब कर्ज नहीं मांग रहे. दर्शन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की तरह किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि किसान कर्ज ही ना ले.
BJP किसान नेता दर्शन सिंह का बयान, किसानों को कर्ज माफी जरूरत नहीं - किसान नेता दर्शन सिंह कर्ज माफी पर बयान
बीजेपी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह ने किसान कर्ज माफी पर बयान दिया है. दर्शन सिंह के मुताबिक कर्जमाफी की जरूरत नहीं है, क्योंकि बीजेपी किसानों को आत्मनिर्भर बना रही है.
बिजली बिल पर सब्सिडी दे रही बीजेपी:जबलपुर पहुंचे बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह का तर्क है कि भारतीय जनता पार्टी किसानों को बिजली बिल पर सब्सिडी दे रही है. 4000 करोड़ रुपए किसानों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करने में खर्च किया गया है. वहीं किसानों की मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है. दूसरी दलहन फसलों को भी समर्थन मूल्य पर खरीद कर सरकार किसानों की मदद कर रही है. इसलिए कर्ज माफ करने की जरूरत नहीं है. वहीं दूसरी ओर दर्शन सिंह का कहना है कि जो कर्जा किसानों ने लिया हुआ है. उस पर कांग्रेस के जमाने में 12 पर्सेंट ब्याज लगता था. अब उसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2 से 3% तक पहुंचा दिया है, यह भी किसानों की बड़ी मदद है.
|
हजारों की संख्या में कस्टम हायरिंग के केस: दर्शन सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार ने कृषि के क्षेत्र में 52000 करोड़ का बजट रखा हुआ है. इस पैसे से किसानों की स्थिति सुधारी जा रही है. किसानों की लागत कम करने के लिए सरकार ने बहुत से कदम उठाए हैं. बीते दिनों हुई ओलावृष्टि में यदि किसी किसान की 1 हेक्टेयर की फसल खराब हुई है तो उसे ₹32000 का मुआवजा दिया जा रहा है. दर्शन सिंह के अनुसार हजारों की तादाद में कस्टम हायरिंग के केस किए गए हैं और किसानों को सस्ती दर पर बड़े कृषि उपकरण मुहैया करवाए जा रहे हैं, लेकिन कस्टम हायरिंग के जरिए किन किसानों को फायदा मिल रहा है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और किसान नेता चुप हैं, क्योंकि कस्टम हायरिंग के जरिए ज्यादातर बड़े किसानों ने बड़ी संपत्ति के साथ कृषि उपकरण खरीदे हैं. जिनका आम आदमी को कोई फायदा नहीं मिल रहा है.