जबलपुर।कोरोना महामारी से अपने करीबीयों को खोने के बाद भाजपा के मंडल अध्यक्ष का गुस्सा फूटा. सोशल मीडिया में शिवराज सरकार को निकम्मी सरकार बता दिया. मंडल अध्यक्ष का कहना कि जब मंडल अध्यक्ष जैसे पद पर होने के बावजूद मैं इंजेक्शन और ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर सका और मैं अपनो को नहीं बचा सका तो आम इंसान की क्या हालत होगी.
- सोशल मीडिया पर सीएम को कहा निकम्मा
दरअसल कोरोना से मंडल अध्यक्ष की दादी और दो करीबी रिश्तदारों की मौत हो गई थी. अपनो के खोने का दर्द नाराज पाटन के नुनसर मंडल के अध्यक्ष अजय पटेल से बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार को घेर लिया. अजय पटेल ने लिखा कि मैं खुद भाजपा का मंडल अध्यक्ष होने के बाद भी अपनों के लिए इंजेक्शन और ऑक्सीजन जैसी व्यवस्थाएं नहीं करवा पाया. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निकम्मा है, हालांकि कुछ घटों के बाद उन्होंने फेसबुक से पोस्ट को डिलीट कर दिया. वहीं इस मामले में पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने जानकारी ना होने की बात कहते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.