मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP ने एग्जिट पोल को बताया सच्चाई के करीब, कांग्रेस ने कहा प्रायोजित होते हैं पोल - MP News '

एग्जिट पोल के रुझानों को लेकर बीजेपी कांग्रेस अपने अपने तकीरे से इसे पेश कर रहे है. बीजेपी एग्जिट पोल को सच्चाई के नजदीक बता रही है तो वहीं कांग्रेस इसे प्रयोजित करार दे रही है.

jabalpur

By

Published : May 20, 2019, 8:08 PM IST

जबलपुर। एग्जिट पोल आने के साथ ही नेताओं के बीच बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी छोड़ सभी दलों के नेता एग्जिट पोल के रुझानों को नकारते हुए अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने दावा करते हुए कहा कि एग्जिट पोल सच्चाई के बहुत नजदीक है. वहीं कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने एग्जिट पोलों को प्रायोजित करार दिया है.

एग्जिट पोल पर बीजोेपी कांग्रेस का बायन

प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी तो पहले ही दिन से ही कह रही है कि नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे. यह चुनाव एक ऐसा चुनाव था, जिसे जनता ने लड़ा है. देश की जनता ने आगे बढ़कर मतदान इसलिए किया है, ताकि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें. भारतीय जनता पार्टी यह मानकर चल रही है कि जनता के आशीर्वाद के कारण मोदी दूसरी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे.

एग्जिट पोल के परिणाम पर बोलते हुए राकेश सिंह ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता हूं कि सारे के सारे परिणाम सही होंगे, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि यह परिणाम सब सच के आसपास हैं. बीजेपी नेता ने दावा करते हुए कहा कि इस बार भाजपा अकेले के दम पर 300+ से ज्यादा सीटें लाएंगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने कहा कि एग्जिट पोल उन्हीं चैनलों के हैं, जो पीएम मोदी का प्रचार-प्रसार कर रहे थे. कांग्रेस नेता ने एग्जिट पोलों के बारे में बोलते हुए कहा कि इनके परिणाम सच्चाई से कोसों दूर हैं.

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा कि कल ही ऑस्ट्रेलिया में चुनाव हुए थे, जिनमें 56 एग्जिट पोल झूठे साबित हुए थे. एग्जिट पोल का गलत निकलना इंटरनेशनल फिनोमिना हो गया है, क्योंकि यह पोल प्रायोजित होते हैं. विवेक तन्खा ने कहा कि चैनल के एग्जिट पोल हकीकत से दूर हैं और हकीकत में बीजेपी 200 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details