जबलपुर।जबलपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने आपातकाल को काला दिवस के रूप में याद किया.इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता समेत कई मीसाबंदी शामिल हुए. बता दें मीसाबंदियों में अजय विश्नोई और शरद जैन भी शामिल हैं. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद राकेश सिंह भी मौजूद रहे.
पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने बताया कि अपने ऊपर आई कानूनी और वैधानिक आपत्ति के चलते पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगवाया था. दरअसल 12 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चुनाव पर आपत्ति जताई थी, ऐसे में अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरे देश में आपातकाल लगवा दिया था. विरोध करने वाले जनसंघ के कार्यकर्ताओं को धोखे से जेल ले जाकर बंद करवाया गया. इतना ही नहीं लोकतंत्र का गला घोंटते हुए 19 से 20 महीने तक चले इस आपातकाल में प्रेस और कोर्ट को भी दबाया गया. उस समय को कहा जाता था कि नो-अपील-नो दलील और नो वकील.