जबलपुर। शैक्षणिक संस्थाओं की राशि के दुरुपयोग तथा मिशन की संम्पत्ति के फर्जीवाड़ा में जेल हवा खा रहे पूर्व बिशप पीसी सिंह के घोटाले की परते लगातार खुलती जा रही है. पूर्व बिशप ने भोपाल डिओसेस के अंतर्गत आने वाले नीमच स्थित स्कूल की जमीन अपने ट्रस्ट के नाम करवाई थी. (bishop fraud pc singh) (pc singh got land of school located in neemuch) (land of school neemuch written in name of his trust)
Bishop Fraud पीसी सिंह ने नीमच स्थित स्कूल की जमीन अपने ट्रस्ट के नाम लिखवाई, ईओडब्ल्यू की पूछताछ में हो रहे नित नए खुलासे - जबलपुुर फर्जीवाड़ा बिशप पीसी सिंह
ईसाई धर्मगुरू पूर्व बिशप पीसी सिंह द्वारा किए गए फर्जीवाड़ों का एक-एक करके लगातार खुलासा होता जा रहा है. इसके साथ ही उनकी और उनके परिवार की मुसीबतें भी बढ़ती जा रही हैं. भोपाल में पूछताछ के बाद यह भी जानकारी सामने आई है कि पीसी सिंह ने नीमच स्थित स्कूल की जमीन अपने ट्रस्ट के नाम करवाई थी. (bishop fraud pc singh) (pc singh got land of school located in neemuch)
Jabalpur Bishop Fraud: ईसाई धर्म गुरु बिशप पीसी सिंह की जमानत याचिका खारिज, हाई कोर्ट ने कही ये बात
भाेपाल में हुई पूछताछ के बाद मनोज शरण ने खोला राजः ईओडब्ल्यू के डीएसपी स्वर्ण सिंह धामी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ने बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के सचिव नीरज डेविड ने पूछताछ में बताया था कि स्कूल की राशि से भोपाल बिशप मनोज शरण को दो महंगी कार उपहार में दी गयी थी. दोनो लक्जरी वाहन शैक्षणिक संस्थाओं की राशि से खरीदे गये थे. ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को भोपाल बिशप मनोज शरण से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व बिशप पीसी सिंह ने भोपाल डिओसेस के अंतर्गत आने वाले नीमच स्थित स्कूल की जमीन अपने ट्रस्ट के नाम करवाई थी. ईओडब्ल्यू ने गत दिवस सिवनी व दमोह में शासन से मान्यता प्राप्त मिशनरी स्कूल के प्राचार्याे से पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया था कि पूर्व बिशप शासन से मान्यता प्राप्त मिशनरी स्कूल से भी राशि लेता था. स्कूल के अकाउंटेंट को रिकॉर्ड के साथ तलब किया गया है. (bishop fraud pc singh) (pc singh got land of school located in neemuch) (land of school neemuch written in name of his trust)