जबलपुर। बर्ड फ्लू की जांच के लिए जबलपुर से भोपाल लैब भेजे गए सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं. ऐसे में ये साफ हो गया है कि जबलपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक नहीं हुई है, लेकिन फिर भी यहां रोज पक्षियों के शव मिलने से दहशत बरकरार है.
80 पक्षियों की हुई मौत, रिपोर्ट आई नेगेटिव
जबलपुर में बीते कुछ दिनों में ही 80 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है. मृत पक्षियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से यहां बर्ड फ्लू ना होने की पुष्टि तो हो गई है, लेकिन फिर भी रोज़ाना पक्षियों की मौत हो रही है. ऐसे में जबलपुर के विटनरी विश्वविद्यालय ने पक्षियों में किसी नए वायरस के फैलने की आशंका जताई है. हांलांकि बर्ड फ्लू की मॉनिटरिंग कर रहे विश्वविद्यालय के मुताबिक जबलपुर में अब भी प्रवासी पक्षियों के आने का सिलसिला जारी है. जिसके मद्देनज़र बर्ड फ्लू की जांच लगातार जारी रखने की जरुरत है, लेकिन अब तक हुई पक्षियों की मौत के पीछे किसी दूसरे वायरस का फैलाव कारण हो सकता है.
मौत का दूसरा कारण हो सकता है
विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब तक बर्ड फ्लू की आशंका के चलते ही सैंपल्स की जांच की गई थी, लेकिन अब नए वायरस या दूसरे कारणों का खुलासा तभी हो पाएगा जब पक्षियों की विस्तृत जांच की जाएगी.