जबलपुर।घमापुर थाना क्षेत्र में एक बाइक में अचानक आग लग गई, बाइक से आग की लपटें उठते देख लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी.
घटना लाल माटी इलाके के कुचबंदिया मोहल्ले की है, जहां एक मकान के बाहर खड़ी बाइक में अचानक आग भड़क उठी. आग की ऊंची लपटों ने जब पूरी तरह बाइक को अपने आगोश में ले लिया तब जाकर परिवारवालों के साथ आसपास के लोगों को इसका पता चला. आग को बुझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन तब तक बाइक राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी.