मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद राकेश सिंह का दावा, उपचुनाव में सभी 28 सीटों पर बीजेपी दर्ज करेगी जीत - बीजेपी सांसद राकेश सिंह

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि अभी तक मध्य प्रदेश की जनता का भरोसा तो कांग्रेस पर नहीं था. अब लगता है कि भगवान का आशीर्वाद भी कांग्रेस को नहीं मिलेगा. इसके साथ ही कहा कि उपचुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

rakesh singh
राकेश सिंह

By

Published : Oct 4, 2020, 8:21 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. बीजेपीसांसद राकेश सिंह ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ पर आरोप लगाए हैं कि जबलपुर में जब कमलनाथ बगलामुखी मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने अपशगुन किया और उल्टे हाथ से पूजा की है. और उल्टी आचमन से भगवान को जल चढ़ाएं और जब उन्हें भगवान की माला दी गई तो उन्होंने लेने से मना कर दिया.

सांसद राकेश सिंह का बयान

बीजेपी सांसद राकेश सिंह का कहना है कि अभी तक मध्य प्रदेश की जनता का भरोसा तो कांग्रेस पर नहीं था. अब लगता है कि भगवान का आशीर्वाद भी कांग्रेस को नहीं मिलेगा. वही राकेश सिंह का कहना है कि जब जब चुनाव आते हैं तब कांग्रेस को भगवान की याद आती है. वहीं कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों की कर्जमाफी को लेकर भी राकेश सिंह ने सवाल उठाए हैं. साथ ही उपचुनाव को लेकर राकेश सिंह ने दावा किया है कि सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

दरअसल बीजेपी की ओर से किसानों के लिए मंडी और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर आए नए कानून को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था. बीजेपी ने किसानों के लिए बनाए गए नए कानूनों में परिवर्तन पर जन जागरण करने जा रही है. इसके लिए कई तरीकों से किसानों को यह समझाया जाएगा कि नए कानून किसानों के फायदे के लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details