जबलपुर। कोरोना वायरस के बीच जबलपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए भोजन बनाने वाले स्व सहायता समूह की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. वर्धा घाट स्थित आंगनबाड़ी समूह ने बच्चों को सड़े हुए लड्डू खाने को पहुंचा दिया है. गनीमत यह थी कि बच्चों के परिजन ने सही समय पर खराब लड्डू को देख लिया. जिसके बाद अन्य बच्चों को यह लड्डू नहीं दिए गए.
आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ी लापरवाही: बच्चों को खाने में दिया खराब लड्डू - बच्चों को खाने में दिया खराब लड्डू
जबलपुर के वर्धा घाट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में समूह ने बच्चों को सड़े हुए लड्डू खाने को पहुंचा दिया. गनीमत ये थी कि बच्चों के परिजन ने सही समय पर खराब लड्डू को देख लिया. जिसके बाद अन्य बच्चों को यह लड्डू नहीं दिए गए.
बता दें कि वर्धा घाट समेत आसपास की आंगनबाड़ियों में ममता बाई का स्व सहायता समूह चलता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समूह के द्वारा दिए जा रहे गुणवत्ता विहीन खाने की इससे पहले भी कई बार अपने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. समूह संचालिका ममता बाई ही समूह कीअध्यक्ष और सचिव भी है जिसके चलते इस तरह की लापरवाही उनके द्वारा आए दिन की जाती है.
वहीं आंगनबाड़ी केंद्र वर्धा घाट में बच्चों को दिए जा रहे हैं सड़े बदबूदार लड्डू मिलने से परिजनों में आक्रोश है, बच्चों के परिजनों ने आंगनबाड़ी केंद्र को घेर लिया और मांग की है कि समूह का ठेका तुरंत ही निरस्त किया जाए.