जबलपुर।मध्यप्रदेश में इस साल मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा है. जबलपुर में बरगी डैम के खुले हुए 9 गेटों की हाइट और बढ़ाना पड़ी है. दरअसल, कैचमेंट एरिया में आ रहे पानी के कारण ऐसा करना पड़ा. मात्र एक दिन में एक इंच से ज्यादा पानी गिरने और लगातार जारी बारिश के चलते यह स्थिति बनी है.
नर्मदा के सभी तटीय इलाकों में अलर्ट :लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन द्वारा नर्मदा के सभी तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अलर्ट पहले से जारी है, लेकिन खुले गेटों की हाइट बढ़ाने से नर्मदा उफान पर है. इसलिए पुन: चेताया गया है. बरगी डैम इस समय अपने पूर्णभराव के स्तर यानि 422.76 मीटर से ऊपर होकर 422.90 को पार कर गया है. लबालब हो गए डेम को खाली करने प्रशासन ने तत्काल खुले हुए गेटों की हाइट बढ़ाने का निर्णय लिया है.