मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में कोरोना संक्रमण बेलगाम, उपनगर में व्यापारियों ने बंद की दुकान

जबलपुर के उपनगर बरेला में बरेला व्यापारी एसोसिएशन ने बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए सात दिन तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया है.

seven days shops closed barela
व्यापारियों ने बंद की दुकान

By

Published : Sep 22, 2020, 1:41 PM IST

जबलपुर।जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, जिस कारण जिले में हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं. बीते सप्ताह में ऐसा कोई भी दिन नहीं है, जब 250 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने न आए हों. ऐसे हालातों को देखते हुए बरेला में बरेला व्यापारी एसोसिएशन ने स्वेच्छा से अगले एक सप्ताह तक दुकान बंद रखने का फैसला लिया है.

व्यापारियों ने बंद की दुकान

27 सितंबर तक बंद रहेंगी दुकानें

बरेला व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश साहू ने बताया कि कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए उपनगरीय क्षेत्र बरेला में व्यापारियों ने कामकाज बंद करने का फैसला लिया है. ये फैसला व्यापारियों ने स्वेच्छा से लिया है, जिसके तहत 27 सितंबर तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि, इस दौरान दूध, सब्जी और मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंगे. व्यापारियों का कहना है कि जान है तो जहान है, इसलिए जब तक कोरोनावायरस का संक्रमण घटता नहीं तब तक कामकाज बंद रखेंगे.

ये भी पढ़ें-MP में 5 हजार पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती, सीएम शिवराज ने दिए आदेश

जिलेभर के फीवर क्लीनिकों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं, लेकिन सबका फिर भी लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं हो पा रहा है. अब जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्रों में भी कोरोनावायरस ने पांव पसार दिए हैं, यही वजह है बरेला में दुकानें बंद की जा रही हैं.

जानें जिले में कोरोना के आंकड़ें-

  • जिले में अब तक 7887 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
  • इनमें से 6477 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर को जा चुके हैं.
  • वहीं 1283 कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • जबकि कोरोना की चपेट में आने के कारण अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details