मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2-3 मार्च को होगा वकीलों की बार काउंसिल का आयोजन, न्याय प्रक्रिया से जुड़े कई मुद्दों पर होगी खुली बहस - न्यायाधीश

मध्यप्रदेश बार काउंसिल के 50 साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के जज भी शिरकत करेंगे.

बार काउंसिल

By

Published : Mar 1, 2019, 11:53 AM IST

जबलपुर। जबलपुर में 2 और 3 मार्च को वकीलों की बार काउंसिल का आयोजन मानस भवन में किया जाने वाला है. मध्यप्रदेश बार काउंसिल के 50 साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के जज भी शिरकत करेंगे और न्याय प्रक्रिया से जुड़े कई मुद्दों पर खुली बहस होगी.

बार काउंसिल


इस आयोजन में पूरे देश से बार काउंसिल के अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारी शामिल होंगे. सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. जस्टिस एमएम खानविलकर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.


इस मौके पर 40 करोड़ की लागत से बनने वाली बार काउंसिल की इमारत का भूमिपूजन किया जाएगा. बता दें कि इस अत्याधुनिक इमारत में 300 वकीलों के बैठने की जगह के साथ ही बार काउंसिल से जुड़ी कई सुविधाएं रहेंगी. इसमें अदालतों में लंबित मामले, पुराने कानूनों को हटाने, न्याय प्रक्रिया के आधुनिकीकरण जैसे मुद्दों पर विचार गोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details