मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वकीलों पर हो रहे हमलों को लेकर बार एसोसिएशन का प्रदर्शन - राज्य अधिवक्ता परिषद

सिहोरा और भोपाल में 2 दिन पहले वकीलों पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसे लेकर पूरे प्रदेश के बार एसोसिएशन ने गुरुवार को इस घटना का विरोध करते हुए आधे दिन न्यायालयीय कार्य का बहिष्कार किया.

bar associations
बार एसोसिएशन

By

Published : Mar 28, 2021, 3:08 PM IST

जबलपुर।सिहोरा और भोपाल में अधिवक्ताओं पर हुए जानलेवा हमले की जिला बार एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. इस घटना के विरोध में राज्य अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर गुरुवार को प्रदेशभर की अदालतों में वकीलों ने आधे दिन न्यायालयीय कार्य न करके प्रतिवाद दिवस मनाया. इसके बाद बार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की.

आर्थिक रूप से पिछड़े अधिवक्ताओं को जल्द राहत राशि बांटने की मांग

एसबीसी के आह्वान पर प्रदर्शन
दरअसल, 2 दिन पहले सिहोरा कोर्ट के बाहर अधिवक्ता सूर्यभान सिंह पर गोली दागकर जानलेवा हमला किया गया था, साथ ही भोपाल में भी एक अधिवक्ता पर हमला किया गया था. जिसके बाद से ही प्रदेशभर के वकीलों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वकीलों पर हुए हमले को लेकर वकीलों की सबसे बड़ी संस्था राज्य अधिवक्ता परिषद ने प्रतिवाद दिवस मनाए जाने का ऐलान किया था. जिसको लेकर प्रदेश की अदालतों में गुरुवार को कोई भी अधिवक्ता दोपहर तक पैरवी के लिए न्यायालयों में उपस्थित नहीं हुआ. इस दौरान उन्होंने वकीलों पर लगातार हो रहे हमले की निंदा करते हुए अपना विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details