मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC में OBC आरक्षण पर रोक बरकरार, 27 फरवरी को होगी अंतिम सुनवाई - MPPSC UODATE

प्रदेश में एमपीपीएससी भर्ती प्रक्रिया में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर लगी रोक फिलहाल बरकरार रहेगी, इस मामले में कोर्ट नें फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

Ban on OBC reservation in MPPSC continues
OBC आरक्षण पर लगी रोक बरकरार

By

Published : Feb 5, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 6:33 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश में फिलहाल ओबीसी वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण पर रोक जारी रहेगी. रोक हटाने की तमाम की याचिकाओं को जबलपुर हाईकोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया है. इसस दौरान सरकार के वकील दुष्यंत दवे ने भी रोक हटाने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने उसे भी अस्वीकार कर दिया हैं. सुनवाई के बाद कोर्ट नें बढ़े हुए ओबीसी आरक्षण संबंधी तमाम याचिकाओं को फाइनल हियरिंग के लिए रख दिया है, अब सभी याचिकाओं पर 27 फरवरी को अंतिम सुनवाई होगी.

OBC आरक्षण पर लगी रोक बरकरार

28 जनवरी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एमपीपीएससी परीक्षाओं में बढ़े हुए ओबीसी आरक्षण पर अंतरिम आदेश देते हुए रोक लगाई गई थी और यह निर्देश दिए थे कि एमपीपीएससी अपनी भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकती है, लेकिन अंतिम सूची हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही जारी की जाएगी.

ओबीसी आरक्षण को चुनौती देने वाली तमाम याचिकाओं में यही दलील दी गई है कि, सुप्रीम कोर्ट ने इंदिरा साहनी मामले में दिए गए न्याय दृष्टांत के तहत किसी भी कीमत में एसटी- एससी ओबीसी वर्ग को 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता.

मामले में सरकार ने मध्य प्रदेश के लिहाज से एसटी- एससी और ओबीसी वर्ग की जनसंख्या को ध्यान में रखकर बढ़ा हुआ आरक्षण देने की दलील दी, लेकिन इस दलील को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा की जातीय जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता. बहरहाल बहस को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अब मामले पर अंतिम सुनवाई की तारीख तय कर दी है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details