मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शार्ट सर्किट से बेकरी की दुकान में लगी आग, बड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - Bakery shop caught fire in jabalpur

लॉकडाउन की वजह से बंद बेकरी की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते दुकान में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि दुकानदार को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

Bakery shop caught fire
बेकरी की दुकान में लगी आग

By

Published : May 21, 2020, 11:07 AM IST

जबलपुर। लॉकडाउन की वजह से बंद बेकरी की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जब तक लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, दुकान में रखा सारा माल जलकर खाक हो चुका था. बताया जा रहा है कि दुकानदार को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. शहर के रसल चौक में शाम करीब 6 बजे एक बेकरी की दुकान में आग लग गई, बड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया.

दुकान से धुआं उठता देखकर वहां सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों ने फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने समय रहते सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया. वहीं दुकान मालीक शेखर आजाद का कहना है कि, करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने किसी तरह शटर खोला, तो देखा कि दुकान में धुआं भरा हुआ था. गनीमत रही कि, इस हादसे को समय रहते कंट्रोल कर लिया गया, नहीं तो इससे भी ज्यादा नुकसान हो सकता था. हालांकि इस आग की वजह से किसी जान की हानि नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details