जबलपुर।बीते दिनों एक मामले में बालाघाट में गिरफ्तार किए 11 में से सात लोगों की जमानत याचिकाएं हाईकोर्ट ने खारिज कर दी. जेल में बंद सोमेन्द्र कन्करायने 28 वर्ष सहित सात लोगों की तरफ से जमानत के लिए तीन याचिकाएं दायर की गयी थीं. याचिका में कहा गया था कि पुलिस ने बिना साक्ष्य के आधार पर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार उनके पास से 10 करोड़ रुपये नगद बरामद किये थे. वह आयकरदाता हैं और कृषि सहित अन्य व्यापार करते हैं.
दोगनी राशि के नाम पर कराया निवेश :उन पर आरोप है कि उन्होंने अल्प समय में घन दुगना करने का प्रलोभन देकर निवेश करने के लिए जनता से राशि एकत्र की. याचिका की सुनवाई के दौरान उपस्थित पुलिस विभाग के विवेचना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा अल्प समय में निवेश की गयी राशि दोगुनी करने का प्रलोभन देकर लोगों को झांसा दिया गया है. इस संबंध में कई शिकायत प्राप्त हुई थीं और सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की गयी थी.