जबलपुर।3 दिन के धार्मिक आयोजन के लिए बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर पहुंच गए हैं. वे शनिवार दोपहर करीब 12 बजे चार्टर्ड प्लेन से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर उतरे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 3 दिनी कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर के पनागर में किया जा रहा है. इसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के रोज आने की उम्मीद है. इसकी व्यवस्थाओं में जबलपुर प्रशासन का लगभग पूरा अमला लगा हुआ है. भाजपा नेता और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
रहने के लिए फाइव स्टार व्यवस्था:पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए यहां फाइव स्टार व्यवस्थाएं की गई हैं. उनके ठहरने के लिए एक मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत को फाइव स्टार होटल की सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है. पनागर में जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आयोजन होना है, उस जगह पर करोड़ों रुपए खर्च कर 1,00,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले लोगों के खाने-पीने की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं.