जबलपुर। शहर के धनवंतरी नगर इलाके से किडनैप हुए 13 साल के आदित्य लांबा की लाश शनिवार को पनागर के पास मिली थी. अपहरणकर्ताओं ने दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. परिजनों ने अपहरकर्ताओं को 50 लाख रुपए भी दिए थे, लेकिन इसके बावजूद अपहरकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर, उसके शव को नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब अपहरणकर्ता और बच्चे के पिता मुकेश लांबा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी फिरौती की मांग कर रहे हैं.
अपहरणकर्ताओं और परिवार के बीच जो बातचीत हुई, उसका ऑडियो ईटीवी भारत को मिला है. इस ऑडियो में अपहरणकर्ता फिल्मी अंदाज में बच्चे के पिता से पैसों की मांग कर रहे हैं, और इस बात की धमकी भी दे रहे हैं कि यदि परिवार ने पुलिस को इस पूरे मामले में शामिल किया, या पुलिस को जानकारी दी, तो वह बच्चे की हत्या कर देंगे. वहीं अपहरणकर्ताओं ने मुकेश लांबा से यह भी कहा कि वे पूरी जानकारी मीडिया और पुलिस को दे रहे हैं, इस बात की जानकारी अपहरणकर्ताओं को हो गई है. पैसे की डिलीवरी कहां और कैसे करनी है, यह बात भी ऑडियो में स्पष्ट सुनाई दे रही है. फिरौती की रकम ज्यादा होने की वजह से मुकेश लांबा बार-बार आरोपियों से रकम कम करने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं, लेकिन आरोपी उन्हें धमकी देते हुए फोन काट देते हैं.
पुलिस कस्टडी में मुख्य आरोपी की मौत
किडनैपिंग की वारदात को आंजाम देने वाले मुख्य आरोपी राहुल विश्वकर्मा की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है. रविवार शाम को अचानक ही राहुल की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन आरोपी की मौत हो गई. फिलहाल राहुल की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता नहीं चल पाया है.
कैसे की बनाई किडनैपिंग की योजना
घटना गुरुवार की है, जबलपुर के धनवंतरी नगर में मुकेश लांबा नाम के एक कारोबारी रहते हैं, मुकेश लांबा का छोटा सा परिवार था. उनके परिवार में एक बेटी है, और आदित्य लांबा नाम का 13 साल का एक बच्चा था. मुकेश लांबा अच्छे कारोबारी हैं और उनके पास पर्याप्त पैसा है. इस बात की जानकारी मुकेश लांबा के किचन में काम करने वाले राहुल विश्वकर्मा को थी.
पुलिस के मुताबिक राहुल विश्वकर्मा ने कारोबार के सिलसिले में 15 लाख रुपए का कर्ज लिया था, और कर्ज वापस लेने वाले राहुल को परेशान कर रहे थे. इसलिए उसने अपने दूसरे दो बेरोजगार साथियों मलय राय और करण जग्गी के साथ मिलकर एक प्लान बनाया, कि वो किसी बड़े आदमी के बच्चे को किडनैप कर लें. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 8 महीने पहले यानी होली के समय ही अपहरण की योजना बनाई थी. क्योंकि राहुल विश्वकर्मा मुकेश लांबा के परिवार को जानता था, इसलिए उन्होंने मुकेश लांबा के बच्चे आदित्य को टारगेट बनाया, और 15 अक्टूबर गुरुवार की शाम जब आदित्य पड़ोस की एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए गया था, तब राहुल मलय और करण ने मिलकर आदित्य को किडनैप कर लिया था.