जबलपुर। एक ओर प्रदेश में वकील प्रोक्टशन एक्ट की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जबलपुर के गड़ा इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक वकील पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं इलाके में वकील पर हुए हमले से लोग सकते में आ गए हैं. मामले को बढ़ता देख एडिशनल एसपी ने जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही है.
जबलपुर के गढ़ा इलाके में एडवोकेट अरुण दीक्षित पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर उन्हे गंभीर रुप से घायल कर दिया. हमलावरों ने चाइनीस चाकू का इस्तेमाल करते हुए उनकी पीठ में चाकू मार दिया और हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल वकील को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.