जबलपुर।दुनियाभर में कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है, तमाम लोगों का व्यक्तिगत जीवन भी इससे काफी बदला है. कोरोना के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. आज वर्ल्ड एथलेटिक्स डे है अगर कोरोना वायरस ने अपने पांव नहीं पसारे होते तो जबलपुर के खेल परिसरों में खिलाड़ी इस दिन को त्योहार की तरह मना रहे होते, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मैदानों में, स्टेडियम में, क्लबों में, जिम में सब जगह ताले पड़े हुए हैं.
जबलपुर के विक्रांत सिंह भारत की हैंडबॉल टीम के सदस्य हैं, बीते दिनों ओलंपिक मैचों के क्वालीफाइंग मैच खेलने के लिए हैंडबॉल की टीम दोहा गई थी. हालांकि यहां भारत की टीम नहीं जीत सकी. लेकिन दोबारा फिर क्वालीफाइंग मैच स्पेन में होना था, जिसके लिए भारत की टीम पूरी तरह से तैयार थी. विक्रांत भी इस 16 सदस्य टीम के अहम हिस्से हैं उनकी पूरी तैयारी थी कि इस बार भारत की टीम जरूर जीते और हैंडबॉल में ओलंपिक में अपनी जगह सुनिश्चित करती. लेकिन विक्रांत का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से यह टूर्नामेंट भी रद्द हो गया है. अब पता नहीं कब उन्हें मौका मिले.