जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के खिलाफ अब उनकी कंपनी का एक अधिकारी भूख हड़ताल पर बैठ गया है.जबलपुर में कंपनी के मुख्य कार्यालय शक्ति भवन के बाहर असिस्टेंट इंजीनियर अखिलेश तिवारी ने अनशन शुरू कर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
अनशन पर बैठा मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी का अधिकारी, आत्मदाह की दी चेतावनी - जबलपुर न्यूज
जबलपुर विद्युत विभाग के अधिकारी ने मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अखिलेश तिवारी ने उच्च वेतानमान की मांग को लेकर आत्मदाह की चेतावनी दी है.
![अनशन पर बैठा मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी का अधिकारी, आत्मदाह की दी चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3924201-thumbnail-3x2-jbl.jpg)
विद्युत विभाग में पदस्थ अखिलेश तिवारी का कहना है कि वह उच्च वेतनमान की मांग को लेकर लंबे समय से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन आज तक उस की मांग पर गौर नहीं किया गया. रिटायरमेंट में अब महज 1 साल बचा है. ऐसे में वेतनमान को लेकर कंपनी खिलाफ ही अखिलेश तिवारी ने अनशन शुरू कर दिया है.
अखिलेश तिवारी का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह आत्मदाह कर लेंगे.हालांकि इस दौरान प्रशासन को उनके धरने पर बैठने की जानकारी लगते ही एमपीईबी के अधिकारी उनके पास पहुंचे और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. तब जाकर उनकी भूख हड़ताल खत्म हुई. वहीं अखिलेश तिवारी का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह आगे चलकर फिर से अपना आंदोलन शुरू कर देंगे.