जबलपुर। मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी मंडी (Jaggery Market Jabalpur) में नए गुड़ की आवक शुरू हो गई है. हालांकि मौसम खराब होने की वजह से अभी मात्र एक गाड़ी माल ही मंडी में पहुंचा, लेकिन आज से गुड़ की खरीद बिक्री (Jaggery Rate Jabalpur) शुरू कर दी गई है. गुड़ के लिए व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई. गुड़ की पहली बोली 3600 रुपये प्रति क्विंटल लगाई गई.
अच्छी क्वालिटी का बन रहा गुड़
बता दें कि इस साल कम बारिश की वजह से गन्ने (Sugarcane yield) की फसल जल्दी पक गई है. गुड़ अच्छी क्वालिटी का बन रहा है. किसानों को उम्मीद है कि इस साल उन्हें अच्छे दाम मिलेंगे. वहीं व्यापारियों का कहना है कि करेली गुड़ अब प्रदेश में एक ब्रांड बन गया है. मध्यप्रदेश के बाहर के लोग भी इसे खरीदने के लिए यहां आते हैं. इसलिए बाजार अच्छे रहने की संभावना है.