शहर के सिविक सेंटर में एक जिम संचालक अमित भसीन से आरोपी पचास लाख रुपए की मांग कर रहे थे. जब जिम संचालक ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसका अपहरण करने की योजना बनायी, लेकिन अपहरण नहीं कर पर इन लोगों ने अमित को गोली मार दी. वहीं यह पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
जबलपुरः दिन दहाड़े जिम संचालक पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार - गिरफ्तार
जबलपुर। शहर के एक जिम संचालक अमित भसीम पर दिन दहाड़े गोलियां चलाने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में 6 लोग शामिल थे, जिसमें से तीन आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस पहले ही कर चुकी थी.
दिन दहाड़े जिम संचालक पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की सतर्कता के कारण पुलिस ने गोली चलाने वाले तीन आरोपियों सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने फर्जी नाम से चार सिम लिए थे. जिसके बाद पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.