जबलपुर में असामाजिक तत्वों ने बुजुर्ग पर हमला किया जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गुलौआ चौक स्थित तालाब गार्डन में मार्निंग वॉक करने पहुंचे सीनियर सिटीजनों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. लड़कियों के चक्कर में लड़ रहे युवकों को समझाना बुजुर्गों को महंगा पड़ गया. युवकों ने सीनियर सिटीजनस पर तलवार और चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
युवकों ने सीनियर सिटीजनो पर किया हमला: तालाब गार्डन में गुरुवार को कुछ लड़कों ने बुजुर्गों पर हमला बोल दिया. दरअसल पार्क में कुछ असामाजिक तत्व के लड़कों द्वारा लड़कियों को लेकर विवाद हो गया. मुंहजुबानी शुरू हुई लड़ाई हाथापाई पर आ गई और फिर लड़के एक दूसरे पर तलवार से हमला करने लगे. इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर आए बुजुर्गों ने लड़कों को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने सीनियर सिटीजनो पर भी हमला बोल दिया. झगड़े के बाद पार्क में भगदड़ की स्थिति बन गई. घायलों को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. इधर घटना की जानकारी लगते ही एएसपी संजय अग्रवाल, सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. फरार आरोपियों के खिलाफ संजीवनी थाना ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर दी है. पुलिस की कई टीमें छापामार कार्रवाई कर रही है. वहीं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.
- रायसेन से अपहरण 4 साल की बच्ची बैतूल में मिली, आरोपी दंपति गिरफ्तार
- दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर महिला का अपहरण, 4 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
- शहडोल पुलिस ने नाबालिग को गुजरात से ढूंढ निकाला, माता पिता को सौंपा
बीजेपी युवा मोर्चा का प्रशासन पर आरोप:आरोपियों गार्डन में हुई घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम के खिलाफ सवाल खड़े किए हैं. अभिलाष पांडे का कहना है कि "देर शाम होते ही गार्डन के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है और ये लोग शराबखोरी और नशे का काम करते हैं. गार्डन में प्राइवेट कंपनी के गार्ड को भी नियुक्त किया गया है, इसके बावजूद भी इस तरह की घटना कहीं न कहीं जिला पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की भूमिका पर सवाल खड़े करते हैं. अगर जल्द से जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में अपराधी और बड़ी घटना को अंजाम देंगे.
आरोपियों की तलाश में पुलिस: पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि यह पूरा विवाद लड़कीबाजी को लेकर खड़ा हुआ था. जिसमें सीनियर सिटीजन को हमला करने वाले अधिकतर लड़के नाबालिग हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश तलवार लहराते हुए वहां से फरार हो गए. लेकिन गार्डन में हुआ पूरा घटनाक्रम नगर निगम द्वारा लगाए गए सीसीटीवी में कैद हो गया है. इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.