मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया दमन दल की कार्रवाई जारी, अवैध ढाबे भी तोड़े गए - मुख्यमंत्री कमलनाथ

जबलपुर में माफिया दमन दल की टीम ने अंधमूक बाईपास के पास अवैध ढाबे को कार्रवाई करके तोड़ा दिया . साथ ही अवैध रेत खनन पर भी कार्रवाई की है.

anti mafia cell active in jabalpur
माफिया दमन दल की कार्रवाई जारी

By

Published : Dec 18, 2019, 8:51 PM IST

जबलपुर। शहर में माफिया दमन दल की टीम ने शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले और रेत का अवैध स्टॉक रखने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. जिसमें टीम ने रेत माफिया संदीप महंत के ठिकाने को जमींदोज कर दिया है. इसके अलावा वहां बने तीन अवैध ढाबे को भी जेसीबी की मदद से तोड़ दिया है. बता दें कि इन ढाबों में अवैध शराब परोसी जा रही थी.

माफिया दमन दल की कार्रवाई जारी


मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर रेत माफिया, खनन माफिया और शराब माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक लंबे समय से बाईपास के पास रेत माफिया संदीप महंत ने रेत को डंप करने का ठिकाना बना रखा था. जिसके बाद सूचना मिलने पर दमन दल की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. हालांकि कार्रवाई के दौरान संदीप महंत मौके पर नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details