जबलपुर।शहर में नकली रेमडेसिविर (Fake Remeddivir) कांड में मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा की एक और कारगुजारी सामने आई है. सरबजीत सिंह मोखा अपनी पत्नी जसमीत कौर के साथ जबलपुर में दो कॉलेजों का भी संचालन करता है, लेकिन उसके दोनों ही कॉलेज नियम प्रावधानों के खिलाफ चल रहे हैं. मोखा ने 5 हजार वर्ग फीट की जमीन पर बने दो कॉलेज को सरकारी फाइलों में 78 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल का बता दिया है, जबलपुर कि लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन (Law Students Association) ने मोखा के कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग करते हुए जिला प्रशासन को में दस्तावेजों के शिकायत की है जिस पर कलेक्टर ने जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
- लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग
जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कांड के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा कि शहर के नागरथ चौक पर स्थित इस इमारत में दो कॉलेज का संचालन होता है, पहला इंदिरा गांधी पैरामेडिकल कॉलेज और दूसरा इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज. यू तो दोनों ही कॉलेज 5 हजार वर्ग फीट जमीन पर बने हैं, लेकिन सरकारी फाइलों में इस जमीन का क्षेत्रफल 78 हजार वर्ग फीट दर्ज है. जी हां चौंकिए मत जब भ्रष्टाचार होता है, तो सब मुमकिन हो जाता है, लेकिन अब जबलपुर की लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने मोखा को भांडा फोड़ किया है. आरटीआई से जुड़े दस्तावेजों के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल ने जबलपुर कलेक्टर से शिकायत की है. जिसमें ना सिर्फ मोखा के दोनों अस्पतालों की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है, बल्कि उसकी मान्यता 5 सालों से रिन्यू करते आ रहे हैं अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की भी शिकायत की गई है.