जबलपुर। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का कहना है कि वे 8 अगस्त को काशी के विश्वेश्वर ज्ञानवापी में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगी. उन्होंने कहा कि जब मुस्लिमों को ज्ञानवापी में वजू करने की इजाजत है तो हम सावन माह में भगवान अर्धनारीश्वर का जलाभिषेक क्यों नहीं कर सकते. उन्होंने यह भी दावा किया कि अर्धनारीश्वर भगवान भोलनाथ का जलाभिषेक हम अर्धनारीश्वर नहीं करेंगे तो और कौन करेगा. हिमांगी ने कहा कि वे किसी कीमत पर रुकने वाली नहीं हैं.
जेल जाना पड़े तो मंजूर है :महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि अर्धनारीश्वर भगवान का जलाभिषेक अर्धनारीश्वर नहीं करेगी तो कौन करेगा. उन्होंने दावा किया कि अगर हमको इसके लिए जेल भी जाना पड़े तो वह भी मंजूर है. हिमांगी सखी ने बताया कि वे जबलपुर से करीब 20 से 25 किन्नरों के साथ काशी के लिए रवाना होंगी. इसके अलावा हजारों की तादाद में वृंदावन से संत भी वाराणसी पहुंचेंगे.