जबलपुर। भाजपा से नाराज नेता कमलेश अग्रवाल ने उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से नामांकन फॉर्म डालने की तैयारी कर ली है. भाजपा ने उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनाया है, जो अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा वह पिछले 25 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर रहे हैं. पिछले तीन चुनावों से उन्हें केवल टिकट का लालच दिया जा रहा है. 2018 में भी उन्हें टिकट देने की बात कही गई थी लेकिन नहीं दी गई.
आश्वासन के बाद भी नहीं दिया टिकट :कमलेश अग्रवाल ने कहा कि 2022 के नगरी निकाय चुनाव में भी उन्हें महापौर की टिकट देने के बाद भी काट दी गई थी और अब एक बार फिर उन्हें टिकट नहीं दी गई है. कमलेश अग्रवाल का कहना है कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा है. इसलिए वह अपना नामांकन फॉर्म तो दाखिल करेंगे, क्योंकि एक सप्ताह पहले वह नामांकन फार्म ले चुके हैं. जब तक छंटनी नहीं होती, तब तक किसी प्रत्याशी का नाम तय नहीं माना जाता है. कमलेश अग्रवाल का कहना वह 1992 से भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर रहे है. पिछले चार बार से पार्षद हैं. लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.