जबलपुर। अधारताल इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में ग्यारहवीं क्लास की छात्रा के द्वारा अपनी टीचर की पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि थाने तक पहुंचा गया, पीड़ित टीचर ने आरोपी छात्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
मामूली बात पर कलंकित हुआ गुरु-शिष्या का रिश्ता, छात्रा ने की टीचर की पिटाई - jabalpur
जबलपुर के एक निजी स्कूल से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली बात को लेकर ग्यारहवीं की एक छात्रा ने की महिला टीचर की पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
महिला टीचर ने ग्यारहवीं क्लास की एक लड़की की ड्रेस चेक की, तो लड़की इतनी भड़क गई कि उसने शिक्षिका की पिटाई करनी शुरू कर दी. पहले उसने तमाचे मारे और फिर पेट में लात मार के गिरा दिया.
स्कूल प्रबंधन ने मामला बढ़ता देख अधारताल थाने को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों के बयान लिए और लड़की के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि स्कूल प्रबंधन इस मुद्दे पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, लेकिन पुलिस का कहना है कि लड़की ने जिस तरीके से मारपीट की है, वो एक अपराध है. फिलहाल पूछताछ जारी है.