जबलपुर।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है. जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी शुरुआत जबलपुर महाकौशल से हो रही है. जहां पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्रीय मंत्री गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. जिसको लेकर भाजपा ने तैयारियां भी पूरी कर ली है.
28 अक्टूबर को जबलपुर दौरे पर अमित शाह:दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 28 अक्टूबर को करीब 11 बजे जबलपुर आ रहे हैं. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह मालगोदाम चौक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री भाजपा के संभागीय कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सभी प्रत्याशियों के साथ भी एक बैठक कर सकते हैं. जिसमें तमाम नाराज नेताओं को भी मनाया जाएगा. साथ ही डैमेज कंट्रोल की भी कोशिश की जाएगी.