जबलपुर।कभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का झंडा थामकर प्रदर्शन करने वाले पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटिया पर बलात्कार का मामला दर्ज होते ही संगठन ने उससे रिश्ता तोड़ दिया है. सुभांग गोटिया पर महिला थाने में दुष्कर्म का अपराध दर्ज होने के बाद ABVP ने प्रेस नोट जारी कर सफाई दी है.
- सुभांग 2019 में संगठन से हो गए थे अलग
दरअसल पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटिया के खिलाफ सोमवार को एक युवती ने महिला थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. सुभांग गोटिया के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज होते ही अखिल भारतीय विद्यर्थि परिषद ने शुभांग से किनारा कर लिया है.
- हमारा उससे कोई लेना देना नहीं- संगठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री सुमन यादव ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि शुभांग गोटिया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते थे और उन्हें जबलपुर महानगर मंत्री का दायित्व मिला था. लेकिन 2019 में अपने निजी व्यवसाय की व्यवस्था के कारण परिषद कार्य से दूर हो गए. पिछले 2 वर्षों से शुभांग गोटिया का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन से किसी प्रकार का संबंध नहीं है.