जबलपुर। बीजेपी के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय विश्नोई और बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बीच कथित ऑडियो से शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अजय विश्नोई ने कहा कि Nanaji Deshmukh Veterinary University मेरी मां है. मेनका गांधी ने मेरी मां को गाली दी थी. मैंने इसी यूनिवर्सिटी के कॉलेज से पशु चिकित्सा क्षेत्र में पढ़ाई की है, मैं University को अपनी मां मानता हूं. दरअसल दावा किया जा रहा है कि पिछले दिनों एक कुत्ते के ऑपरेशन के मामले में मेनका गांधी नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सक विकास शर्मा को अपशब्द कहें थे. वहीं एक और कथित ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेनका गांधी जबलपुर के डॉक्टर एनएल गुप्ता को अपशब्द करते हुए सुनाई दे रही है.
- अजय विश्नोई ने मेनका गांधी को कहा था घटिया
अजय विश्नोई का कहना है कि वे यह मानते हैं कि उन्होंने मेनका गांधी को घटिया कहां है. यदि उनसे भारतीय जनता पार्टी का आलाकमान पूछता भी है तो वे जवाब देने के लिए तैयार हैं. विश्नोई का कहना है कि जिस भाषा में मेनका गांधी बात कर रही हैं, एक महिला होने के नाते उनसे उम्मीद नहीं कर सकते. अजय विश्नोई के अलावा शहर के दूसरे नेताओं में भी मेनका गांधी के प्रति गुस्सा है, लेकिन विश्नोई की ओर से बेबाकी से जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
- अजय विश्नोई ने किया था ट्वीट