जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कमलाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अजय विश्नोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार स्थानीय निकाय के चुनाव को जानबूझकर लेट कर रही है और बीजेपी शासित स्थानीय निकायों को परेशान किया जा रहा है.
अजय विश्नोई ने राज्य सरकार पर ये भी आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार नगरीय निकायों में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को खासकर जो बीजेपी से आते हैं उन्हें जबरदस्ती हटा रही है और उनकी जगह अगले चुनाव तक मनमाने तरीके से कांग्रेसियों को बिठाने की कोशिश की जा रही है.
प्रीति अग्रवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर हटाया था
उन्होंने कहा कि कटंगी नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति स्वप्निल अग्रवाल को राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर हटा दिया था. हालांकि प्रीति अग्रवाल ने राज्य सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी और हाईकोर्ट ने उनकी अपील को मानते हुए उन्हें दोबारा बहाल कर दिया.कटंगी में प्रीति की जगह एक कांग्रेसी पार्षद को अध्यक्ष बना दिया गया था और राज्य सरकार ने अपने आदेश में लिखा था कि जब तक अगले चुनाव नहीं होते हैं तब तक मनोनीत अध्यक्ष काम करेंगे.