जबलपुर। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने विद्युत कंपनियों पर करोड़ों रुपए के कोयला घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह घोटाला कुछ अधिकारियों की मिली भगत से होता है. इसलिए यह सरकारों की नजर में नहीं आ पाता. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है.
पूर्व मंत्री ने कहा-विद्युत कंपनियां करती है करोड़ों रुपए का कोयला घोटाला, सरकार करवाएं जांच - कोयला घोटाले
बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने पिछले दस सालों मे रही बीजेपी के सरकार के दौरान कोल टेंडर को लेकर विद्युत कंपनियों पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवालियां निशान खड़े कर दिए. हालांकि वे पूरे मामले में सफाई देते भी नजर आए.
इनमें हर बार एक ही कंपनी को ठेका दिया गया. आयोग ने अपनी जांच में बताया कि नायर सर्विसेज लिमिटेड को ही हर बार ठेके दिए गए. इस दौरान और भी कंपनियां निविदाएं भरी जाती थी लेकिन ठेका नायर कुल सर्विसेस को ही मिलता था.
अजय विश्नोई का कहना है कि इस मामले में तत्कालीन सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्रियों को जानकारी नहीं रही. क्योंकि मंत्री और मुख्यमंत्री इतनी बारीकी से खरीद के इन मामलों को नहीं देखते थे. लेकिन इस दौरान जो अधिकारी जिम्मेदार पदों पर बैठे थे उन्होंने ही इस खेल को अंजाम दिया है.