मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने कहा-विद्युत कंपनियां करती है करोड़ों रुपए का कोयला घोटाला, सरकार करवाएं जांच - कोयला घोटाले

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने पिछले दस सालों मे रही बीजेपी के सरकार के दौरान कोल टेंडर को लेकर विद्युत कंपनियों पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवालियां निशान खड़े कर दिए. हालांकि वे पूरे मामले में सफाई देते भी नजर आए.

अजय विश्नोई का विद्युत कंपनियों पर आरोप

By

Published : Sep 16, 2019, 11:30 PM IST

जबलपुर। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने विद्युत कंपनियों पर करोड़ों रुपए के कोयला घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह घोटाला कुछ अधिकारियों की मिली भगत से होता है. इसलिए यह सरकारों की नजर में नहीं आ पाता. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है.

अजय विश्नोई का विद्युत कंपनियों पर आरोप
अजय विश्नोई ने कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा जांच आयोग ने मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन कंपनी के कोयला खरीद की जांच की थी. इसकी रिपोर्ट में बीते दिनों प्रदेश शासन के विधायकों की समिति को सौंपी गई थी. इस रिपोर्ट में 2004 से 2014 तक बीजेपी की सरकार के दौरान कोयला खरीदी के मामले में अरबों रुपए का घोटाला होने के सबूत दिए गए हैं.

इनमें हर बार एक ही कंपनी को ठेका दिया गया. आयोग ने अपनी जांच में बताया कि नायर सर्विसेज लिमिटेड को ही हर बार ठेके दिए गए. इस दौरान और भी कंपनियां निविदाएं भरी जाती थी लेकिन ठेका नायर कुल सर्विसेस को ही मिलता था.

अजय विश्नोई का कहना है कि इस मामले में तत्कालीन सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्रियों को जानकारी नहीं रही. क्योंकि मंत्री और मुख्यमंत्री इतनी बारीकी से खरीद के इन मामलों को नहीं देखते थे. लेकिन इस दौरान जो अधिकारी जिम्मेदार पदों पर बैठे थे उन्होंने ही इस खेल को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details