मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ पर अजय वार, बोले- कभी स्टार प्रचारक नहीं थे पूर्व मुख्यमंत्री - कमलनाथ पर साधा निशाना

एमपी के जबलपुर में भाजपा नेता अजय बिश्नोई पर स्टार प्रचारक होने पर कहा कि कमलनाथ कभी स्टार प्रचार नहीं थे. उन्होंने केवल छिंदवाड़ा का विकास किया है.

ajay bishnoi
अजय बिश्नोई

By

Published : Apr 11, 2021, 8:49 PM IST

जबलपुरः भारतीय जनता पार्टी के नेता और जबलपुर पाटन से विधायक पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का आरोप है कि अधिकारियों से पैसा लेना और पैसे के आधार पर पोस्टिंग करना कांग्रेस की परंपरा रही है. अजय विश्नोई महाराष्ट्र के घटनाक्रम के ऊपर टिप्पणी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में यह परंपरा कभी नहीं रही. उन्होंने कहा कि हम पैसे के आधार पर कोई फैसला नहीं करते.

भाजपा नेता अजय बिश्नोई.

छिंदवाड़ा के अलावा कांग्रेस सरकार में किसी का विकास नहीं
अजय विश्नोई का आरोप है कि जब तक प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तब तक पूरे प्रदेश से पैसा इकट्ठा होकर छिंदवाड़ा के विकास में लग जाता था इसलिए उस दौरान छिंदवाड़ा का विकास हुआ लेकिन बाकी जगहों का विकास नहीं हो पाया. पिछले एक साल में विकास की यह धारा बदल गई है. अब छिंदवाड़ा के अलावा भी पूरे प्रदेश में विकास के काम हो रहे हैं.

'कमलनाथ कभी स्टार नहीं थे'
अजय विश्नोई ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ कभी स्टार नहीं रहे. उन्होंने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्हें बंगाल में कांग्रेस ने स्टार प्रचारक की सूची से हटा दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ केवल छिंदवाड़ा के ही हैं बाकी लोगों ने उन्हें नेता स्वीकार नहीं किया.

बीजेपी विधायक के सीएम के लिए ट्वीट के क्या हैं सियासी मायने?

मध्य प्रदेश का पहली टेली मेडिसन अस्पताल
अजय विश्नोई ने एक साल में उनकी विधानसभा में हुए कामकाज का ब्यौरा दिया. अजय विश्नोई का कहना है कि उनकी विधानसभा की कटंगी अस्पताल प्रदेश की पहली टेली मेडिसिन हॉस्पिटल बनने जा रहा है. जहां मरीजों को एम्स में बैठे डॉक्टरों का इलाज मिल सकेगा. इसकी शुरुआत जल्द ही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details