जबलपुरः भारतीय जनता पार्टी के नेता और जबलपुर पाटन से विधायक पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का आरोप है कि अधिकारियों से पैसा लेना और पैसे के आधार पर पोस्टिंग करना कांग्रेस की परंपरा रही है. अजय विश्नोई महाराष्ट्र के घटनाक्रम के ऊपर टिप्पणी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में यह परंपरा कभी नहीं रही. उन्होंने कहा कि हम पैसे के आधार पर कोई फैसला नहीं करते.
छिंदवाड़ा के अलावा कांग्रेस सरकार में किसी का विकास नहीं
अजय विश्नोई का आरोप है कि जब तक प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तब तक पूरे प्रदेश से पैसा इकट्ठा होकर छिंदवाड़ा के विकास में लग जाता था इसलिए उस दौरान छिंदवाड़ा का विकास हुआ लेकिन बाकी जगहों का विकास नहीं हो पाया. पिछले एक साल में विकास की यह धारा बदल गई है. अब छिंदवाड़ा के अलावा भी पूरे प्रदेश में विकास के काम हो रहे हैं.