जबलपुर।देश की राजधानी दिल्ली के बाद मध्यप्रदेश में भी वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर जैसे बड़े शहर इसकी चपेट में भी हैं, जिसका खुलासा अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी की शोध संस्था द्वारा तैयार किए गए वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक में हुआ है.
वायु प्रदूषण का असर अब जबलपुर में भी दिख रहा है. शहर के कई इलाकों में उठती धूल साफ दिखाई देती है, जो फिजाओं में घुलकर लोगों के लिए लगातार खतरा बन रही है. इससे स्थानीय रहवासी भी चिंतित हैं. उनका मानना है कि दिवाली के बाद जबलपुर में भी वायु प्रदूषण बढ़ा है. स्थानीय रहवासियों का कहना है कि जल्द ही इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो हालात और बदतर हो जाएंगे.
दिल्ली और इंदौर की अपेक्षा जबलपुर की हालत ठीक
शाम ढलते ही जबलपुर के कई इलाकों में न केवल सांस लेने में बढ़ते वायु प्रदूषण की धमक साफ नजर आती है, बल्कि आखों में जलन और उनका लाल होना भी आम हो गया है. हालत ये है कि शाम होते ही जबलपुर में धूल और धुएं की धुंध छा जाती है. हालांकि जबलपुर के हालात दिल्ली और इंदौर की अपेक्षा ठीक है. लोगों ने सरकार से मांग करते हुए इसे कम करने के लिए कुछ विकल्प भी सुझाए हैं.
शहर में दो मशीन