मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलें, कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार से की मुआवजा राशि की मांग

अतिवृष्टि की वजह से खरीफ की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने केंद्र सरकार से 11 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है.

कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार से की मुआवजा राशि की मांग

By

Published : Oct 1, 2019, 6:23 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि की वजह से खरीफ की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 11 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है. कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है, कि अतिवृष्टि की वजह से दलहन फसलों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. मक्का, मूंग, उड़द और सोयाबीन की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.

मंत्री सचिन यादव का दावा है कि, मध्यप्रदेश में 60% किसानों का कर्जा माफ हो गया है और कर्ज माफी का दूसरा चरण भी बहुत जल्द शुरू हो रहा है. इसमें जिन किसानों का अब तक कर्ज माफ नहीं हुआ है, उनका कर्ज माफ किया जाएगा. सचिन यादव का कहना है कि अब तक लगभग 10 लाख किसानों के कर्ज माफ हो गए हैं, लेकिन सचिन यादव ये नहीं बता पाए कि आखिर किसानों के कर्ज पूरी तरह से कब तक माफ हो जाएंगे.

इस मौके पर जबलपुर के किसानों का एक दल भी कृषि मंत्री से मिलने पहुंचा. किसानों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. वहीं नरसिंहपुर के किसान गन्ने की वजह से परेशान हैं. फैक्ट्रियां गन्ना खरीद लेती हैं, लेकिन साल भर बाद पैसा देती हैं. इसके साथ ही इस साल किसान धान का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, लेकिन किसानों को इसमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन सब मुद्दों को सचिन यादव ने सुन तो लिया, लेकिन कोई समाधान नहीं दे पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details