जबलपुर।मध्यप्रदेश में बिजली चोरी (Electricity theft MP) की समस्या का निदान नहीं हो रहा है. आमजन को सरकार (MP Government) जहां महंगी बिजली दे रही है, वहीं प्रदेश के कई जिलों में लोग धड़ल्ले से चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. लिहाजा, ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं बिजली कंपनियों के अध्यक्ष संजय दुबे महाकौशल-विंध्य के दौरे पर निकले हैं, एक तो मंत्री की फटकार दूसरा जनता की बिजली को लेकर नारजगी. ऊर्जा सचिव सजंय दुबे (Energy Secretary Snajay Dubey) का दौरा पूरा गोपनीय रहा. खास बात यह है कि उनके जबलपुर आने की भनक विभागीय कुछ अधिकारियों को छोड़कर किसी को नहीं लगी.
ऊर्जा सचिव ने मीडिया से भी बनाई दूरी
ऊर्जा सचिव का जबलपुर दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया. इस बारे में न ही मीडिया को जानकारी दी गई और न ही जनप्रतिनिधियों को. समझा जा रहा था कि ऊर्जा सचिव अपने दौरे पर कुछ धमाका करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. जबलपुर वासियों को उम्मीद थी कि बिजली समस्या को लेकर वो जनता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर जिले की बिजली संबधित समस्या जानेंगे. अपने साथ चन्द अधिकारियों को लेकर ऊर्जा सचिव ने खानापूर्ति दौरा किया और दूसरे जिले निकल गए. इस दौरान ऊर्जा सचिव ने मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी.