मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने शुरू करवाई शराब की ब्रिकी, पहले ही दिन उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

हाईकोर्ट के आदेश के बाद जबलपुर में आबकारी विभाग ने शराब की बिक्री शुरू करवा दी है. माना जा रहा है कि सभी शराब दुकानों को आबकारी विभाग ही संचालित करेगा. ऐसे में दुकान के अंदर जहां आबकारी विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे, तो वहीं होमगार्ड के जवान शराब दुकान के बाहर बैठकर पहरेदारी करेंगे.

Excise department started liquor sale
आबकारी विभाग ने शुरू करवाई की शराब की ब्रिकी

By

Published : Jun 10, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 1:47 PM IST

जबलपुर। शराब ठेकेदार और सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच शहर में शराब दुकानों का संचालन आबकारी विभाग ने किया. जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर शुरुआती दौर में आबकारी विभाग ने 146 में से 66 दुकानों में शराब की ब्रिकी शुरू करवा दी. आबकारी विभाग ने आज सभी दुकानों में पहले तो माल का मिलान किया और उसके बाद शराब दुकानों को अपने हैंडओवर ले लिया है. माना जा रहा है कि सभी शराब दुकानों को आबकारी विभाग ही संचालित करेगा. ऐसे में दुकान के अंदर जहां आबकारी विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे, तो वहीं होमगार्ड के जवान शराब दुकान के बाहर बैठकर पहरेदारी करेंगे.

आबकारी विभाग ने शुरू करवाई की शराब की ब्रिकी

बता दें कि राज्य सरकार और शराब ठेकेदारों के बीच लंबे समय से शराब दुकान को लेकर विवाद चल रहा था. कोरोना काल में ठेकेदारों का कहना था कि बिक्री में काफी कमी आई है. इसके चलते उन्हें राहत दी जाए, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना. बाद में मामला हाई कोर्ट पहुंच गया. जहां हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश आने के बाद आखिरकार शराब दुकानों के खोले जाने को लेकर स्थिति साफ हो गई है. प्रदेश में 67 फीसदी शराब ठेकेदारों ने दुकानें सरेंडर कर दी हैं.

पहले दिन ही सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

शहर में जैसे ही शराब दुकान खुली वैसे ही शौकीन लोग शराब खरीदने के लिए दुकान पर पहुंच गए. शराब खरीदने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम आबकारी विभाग के अधिकारियों के सामने ही धज्जियां उड़ाई. इतना ही नहीं शराब दुकान के अंदर जो कर्मचारी तैनात थे वह भी बिना मास्क और सेनेटाइज के ही दुकान में थे.

Last Updated : Jun 10, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details