जबलपुर। शराब ठेकेदार और सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच शहर में शराब दुकानों का संचालन आबकारी विभाग ने किया. जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर शुरुआती दौर में आबकारी विभाग ने 146 में से 66 दुकानों में शराब की ब्रिकी शुरू करवा दी. आबकारी विभाग ने आज सभी दुकानों में पहले तो माल का मिलान किया और उसके बाद शराब दुकानों को अपने हैंडओवर ले लिया है. माना जा रहा है कि सभी शराब दुकानों को आबकारी विभाग ही संचालित करेगा. ऐसे में दुकान के अंदर जहां आबकारी विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे, तो वहीं होमगार्ड के जवान शराब दुकान के बाहर बैठकर पहरेदारी करेंगे.
बता दें कि राज्य सरकार और शराब ठेकेदारों के बीच लंबे समय से शराब दुकान को लेकर विवाद चल रहा था. कोरोना काल में ठेकेदारों का कहना था कि बिक्री में काफी कमी आई है. इसके चलते उन्हें राहत दी जाए, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना. बाद में मामला हाई कोर्ट पहुंच गया. जहां हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश आने के बाद आखिरकार शराब दुकानों के खोले जाने को लेकर स्थिति साफ हो गई है. प्रदेश में 67 फीसदी शराब ठेकेदारों ने दुकानें सरेंडर कर दी हैं.