मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन खुलने के बाद भेड़ाघाट हुआ गुलजार, आने लगे पर्यटक - जबलपुर जिला प्रशासन

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट को भी करीब ढाई माह के लिए लॉक कर दिया था. परंतु लॉक खुलने के बाद फिर से यहां पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. परंतु लॉकडाउन के दौरान नगर पंचायत भेड़ाघाट के राजस्व को काफी नुकसान पहुंचा है.

Bhedaghat scene after lockdown
लॉकडाउन के बाद भेड़ाघाट का दृश्य

By

Published : Jun 13, 2020, 5:58 AM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट को भी पूरी तरह से लॉक कर दिया था. आज करीब ढाई माह बाद जिले में स्थित भेड़ाघाट गुलजार हुआ है. हालांकि शुरुआत में कम पर्यटक जरूर आ रहे हैं. परंतु जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है, वैसे-वैसे लोगों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

लॉकडाउन के बाद भेड़ाघाट का दृश्य

नौका विहार के लिए करना होगा अभी इंतजार

लॉकडाउन के चलते विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में जहां पर्यटकों के ना आने से सन्नाटा पसरा हुआ था. वहीं स्थानीय लोगों का व्यापार भी पूरी तरह से ठप्प हो गया था. ऐसी स्थिति में अब लॉक खोलने के बाद भेड़ाघाट तो गुलजार हो ही गया है, साथ ही सूनी पड़ी दुकानें भी अब आबाद हो गई हैं. भेड़ाघाट का बाजार फिर से सज गया है और पर्यटकों की खरीदारी भी शुरू हो गई है. अभी पर्यटकों की संख्या जरूर कम है. परंतु जल्द ही यहां पर वहीं भीड़ दिखने लगेगी, जो कि पहले दिखा करती थी. नौका विहार करने के लिए पर्यटकों को अभी और इंतजार करना होगा. लॉकडाउन खोलने के बाद पर्यटकों के आने का सिलसिला भेड़ाघाट में शुरू हो तो गया है. परंतु अगर आप घूमने आ रहे हैं तो नौका विहार के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी जिला प्रशासन ने नौका चलाने के लिए अनुमति नहीं दी है.

नगर पंचायत भेड़ाघाट के राजस्व को हुआ है भारी नुकसान

कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन ने पूरे देश की आर्थिक व्यवस्था को डगमगा दिया है. इस कड़ी में नगर पंचायत भेड़ाघाट भी आर्थिक नुकसान को झेल रहा है. ढाई माह के लिए लगे लॉकडाउन ने नगर पंचायत भेड़ाघाट को भी काफी आर्थिक क्षति पहुंचाई है. मार्च से मई तक नगर पंचायत भेड़ाघाट को पर्यटकों के आने से अच्छा-खासा राजस्व मिलता था. परंतु लॉकडाउन ने भेड़ाघाट नगर पंचायत की आर्थिक रफ्तार को भी धीमा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details