जबलपुर। जिला प्रशासन ने चेरीताल स्थित गोपाल सदन को कोविड केयर सेंटर घोषित कर दिया था, प्रशासन ने घोषणा की थी की, कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस के माइल्ड पॉजिटिव मरीजों को रखा जायेगा और उनका उपचार किया जायेगा. यहां एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी और जरूरत पड़ने पर कोरोना पीड़ित के उपचार के लिये डॉक्टर को बुलाया जाएगा, लेकिन जनता के विरोध के बाद प्रशासन ने अपना फैसला वापस ले लिया है.
कलेक्टर भरत यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया था कि, कोरोना वायरस के माइल्ड पॉजिटिव केस के लिये शासन द्वारा तय गाइडलाइन के मुताबिक और भी होटल और छात्रावासों को कोरोना केयर सेंटर के रूप में चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, कोरोना के मॉडरेट केस में पीड़ित के उपचार के लिये शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी अधिग्रहित करने की कार्रवाई की जायेगी.